सिरसा, प्रदेश के मुख्यमंत्री आगामी 21 नवम्बर को चत्तरगढ़ पट्टी बाइपास पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने मैडीकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण सहित अनेक विभागिय अधिकारी वहां मौजूद थे।
चोपड़ा ने एस.पी. से जहां कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तार से बातचीत की, वहीं सुरक्षा प्रबंधों का भी जायजा लिया। जगदीश चोपड़ा ने कहा कि 22 एकड़ में बनने बाला यह मैडीकल कॉलेज सिरसा के विकास सुरक्षा में मील पत्थर साबित होगा। मैडीकल कॉलेज़ के बनने से सिरसां जिला ही नहीं बल्कि आस-पास के एरिया के लोग भी लाभांवित होंगे। चोपड़ा ने कहा कि मैडीकल कॉलेज बनने से यहां प्रबंधों को लेकर एस.पी. से मंत्रणा करते जगदीश चोपड़ा।
के बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सिरसा में ही वे अपने डा. बनने का सपना पूरा कर सकेंगे। चोपड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए बिना किसी भेद-भाव के कार्य कर रही है। हरियाणा एकः हरियाणवी एक केन भाजपा सरकार सही मायनों में चरितार्थ कर रही है। यह मैडीकल कॉलेज सिरसा व आस-पास के युव के सपनों को पंख लगाने का काम करेगा, वहीं सम के विकास को भी इससे गति मिलेगी।
चोपड़ा ने कहा कि 100 सीट वाले कॉलेज पर करीब 325 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इससे जहां विद्यार्थी अपनी चिकित्सीय शिक्षा यहां हासिल कर सकेंगे तो वहीं लोगों को बेहतर इलाज भी मिलेगा। जनता ने भाजपा को लगातार तीसरी बार प्रदेश की बागडौर सौंपकर यह जत दिया है कि वह विकास की पक्षधर है। भाजपा ह में बातें नहीं करती, बल्कि धरातले पर काम करती
है। जगदीश चोपड़ा ने कहा कि इस मैडीकलस कॉलेज के निर्माण के साथ ही सिरसा में विकास के नए युग का सूत्रपात होगा। कभी विकास के मामले में पिछड़ा कहलाने वाला सिरसा भाजपा के शासन में विकास की नई ऊंचाइयां छू रहीं है मैडीकल कॉलेज बनने के बाद विकास की यह रफ्ताह और तेज होगी।