Home » टेक्नोलॉजी » एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला के शिलान्यास समारोह में होंगे मुख्यातिथि

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला के शिलान्यास समारोह में होंगे मुख्यातिथि

Facebook
Twitter
WhatsApp
140 Views

श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला का शिलान्यास एक दिसंबर को-

प्रभुवाला में एक दिसंबर को होगा श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला का शिलान्यास
-: श्री गुरु दक्ष प्रजापति कुम्हार धर्मशाला का शिलान्यास गांव प्रभुवाला में एक दिसंबर को किया जाएगा। सर्व समाज की सुविधा के लिए इस धर्मशाला का निर्माण शुरू किया जा रहा है। शिलान्यास समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल मुख्य अतिथि होंगे जबकि डॉ. दारा सिंह खोवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर डीएफओ रोहताश बिरथल, मैनेजर रामफल जलंधरा, जिले वर्मा बाडोपट्टी व डायरेक्टर रामनिवास वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
श्री गुरु दक्ष प्रजापति समिति के प्रधान दरबारा सिंह खोवाल, सचिव मा. रामप्रसाद पंच व कोषाध्यक्ष कृष्ण होदखासिया ने संयुक्त रूप से बताया कि शिलान्यास के दौरान प्रभुवाला के सरपंच अनिल कुमार, ब्लॉक समिति के चेयरमैन रविंद्र मलिक व पूर्व सरपंच धर्मपाल खोवाल का पावन सान्निध्य रहेगा। इस दौरान समिति के उप प्रधान ओमप्रकाश बसनीवाल, पंच बलवान कलोइया, मुख्य सलाहकार डॉ. राकेश वर्मा व सह सचिव प्रेमचंद खोवाल एवं सदस्य पंच कश्मीर खोवाल, पंच सोनू खोवाल, डॉ. बलवंत खोवाल, शिवशंकर खोवाल, पवन खोवाल, डॉ. पवन होदखासिया, लीलूराम खोवाल, सतपाल खोवाल, डॉ. रामनिवास, फूल कुमार कलोईया एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे।
दरबारा सिंह खोवाल, मा. रामप्रसाद पंच व कृष्ण होदखासिया ने बताया कि कुम्हार धर्मशाला के निर्माण से समस्त समाज को लाभ मिलेगा। इस धर्मशाला में सामाजिक व धार्मिक आयोजन सहजता से किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि शिलान्यास समारोह को लेकर समस्त ग्रामवासी काफी उत्साहित हैं और एक दिसंबर को सभी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices