25 लावारिस अस्थियों का श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट ने श्री गंगा जी में किया विसर्जन
9 Viewsसिरसा। श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट द्वारा 25 लावारिस अस्थियों को हरिद्वार स्थित श्री गंगा जी में प्रवाहित किया गया। संस्था के सचिव जनक दाबड़ा ने बताया कि शनिवार 4 अक्टूबर देर शाम लावारिस अस्थियों के साथ एक जत्था शिवपुरी सिरसा से रवाना हुआ और फतेहाबाद की शिवपुरी से अस्थियों को लेकर हरिद्वार में पहुंचा।…