4 Views
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्प के प्रांगण में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेश कुमार ग्रोवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहब इस जहाँ की एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने सामाजिक समरसता, समानता एवं न्याय की स्थापना हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने न केवल दलितों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, बल्कि देश को एक सशक्त संविधान भी प्रदान किया, जो आज भी हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है।”
श्री ग्रोवर ने यह भी कहा कि इस जहाँ में यदि हमें एक समतामूलक और शिक्षित समाज की स्थापना करनी है तो बाबा साहब के आदर्शों को अपनाना आवश्यक है। उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं और समाज में बदलाव लाने की शक्ति प्रदान करते हैं।
एकदिवसीय कैंप के अंतर्गत में विद्यार्थियों ने भाषण, कविता पाठ, पोस्टर निर्माण एवं नाटक के माध्यम से बाबा साहब के जीवन एवं कार्यों को प्रस्तुत किया। अंत में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। बाद में बच्चों को जल पानी के लिए फलाहार वितरित किया गया जिसमें बच्चों को बिस्किट और केले बांटे गए