आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े, जान से मारने की कोशिश व एनडीपीएस एक्ट के अन्य मामले भी हैं दर्ज
। पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व सन्दीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव कालांवाली से 15.16 ग्राम हेरोइन सहित एक को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान बिल्लू सिंह उर्फ गगु पुत्र हरभजन वासी गांव कालांवाली के रूप में हुई है ।
मामले के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए कालांवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि सब इंस्पेक्टर कुलवीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए गाँव कालांवाली प्रजापति चौपाल के पास खड़े थे कि एएसआई को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि गाँव कालांवाली मे एक नौजवान नशीला पदार्थ का काम करता है । जो आज भी नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है । जो SI ने सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत कराकर सूचना के अनुसार बताए स्थान काण्डा फैक्ट्री की तरफ जा रहे थे कि गोगा मन्दिर के पास एक नौजवान लड़का खड़ा दिखाई दिया । जो पुलिस की गाड़ी को देखकर पीपल के पेड़ के पीछे छुपने लगा तो SI ने साथी कर्मचारियों की सहायता से उस नौ जवान लडके को काबु कर तलाशी ली गई तो आरोपी बिल्लू उर्फ गगू उक्त से 15.16 ग्राम हिरोईन चिट्टा बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी बिल्लू उर्फ गगू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके इस नेटवर्क(हेरोइन चिट्टा तस्करी ) से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।