पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने सदर थाना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली । उनके द्वारा प्रबन्धक थाना, प्रभारी चौकी व सभी अनुसंधानकर्ताओं की CCTNS Part=A, Part=B मुताबिक अपराध गोष्ठी ली गई । पुलिस अधीक्षक थाना के रिकॉर्ड का निरीक्षण कर जांच की । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रभारी थाना सदर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आने वाली शिकायतों का इंद्राज कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करे । सभी अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाये। थाना में आने वाले शिकायतकर्ता से थाना व चौकी प्रभारी सहयोग और सम्मान पूर्वक व्यवहार कर उनकी बातों को ध्यान से सुने । अदालत से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने व अन्य मामले में शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करे । अपराध नियंत्रण के लिए अपने अपने क्षेत्र में पुलिस गश्त के फेरो में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक ने थाना में लंबित अभियोगों के निष्पादन को लेकर अनुसंधानकर्ताओं को निर्देशित करते कहा कि सभी लंबित अभियोगों का समय सीमा के अंदर निदान करे और अनुसंधानकर्ता के साथ प्रभारी थाना भी घटना स्थल पर जाए । किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क कर मदद ले । साथ ही पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक थाना सदर परिसर में पुलिस जवानों के रहन-सहन व मैस आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए व कहा कि मैस में सफाई का विशेष ध्यान रखें । उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करने के निर्देश दिए ।