सिरसा। मध्य प्रदेश के एमपी शूटिंग रेंज में 22 दिसंबर से शुरू हुई 67वीं नैशनल शूटिंग प्रतियोगिता के पहले ही दिन शहर के लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के होनहार शूटर कपिश फुटेला ने अपने शानदार निशाने से इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एकेडमी के संचालक अमित फुटेला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एकेडमी के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हंै। कपिश फुटेला ने 10 मीटर राइफल में अपने शानदार व सटीक निशाने से इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया, जोकि जिले के लिए बड़े गौरव की बात है। फुटेला ने बताया कि कपिश फुटेला की इस शानदार उपलब्धि पर परिजनों ने उसे बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कपिश फुटेला अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। उन्हें उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेगा।