Home » चुनाव » हरियाणा कमेटी चुनाव में अयोग्य मतदाताओं के कारण बड़ी धांधली – भाई बराड़

हरियाणा कमेटी चुनाव में अयोग्य मतदाताओं के कारण बड़ी धांधली – भाई बराड़

Facebook
Twitter
WhatsApp
205 Views

कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 35 में 9009 में से 2549 वोट पतित गैर-सिखों व डेरा श्रद्धालुओं द्वारा डाले गए।
मामला उच्च न्यायालय में सुनवाई के अधीन है।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी को हुए थे हालांकि इन चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला लेकिन इन चुनावों में अवैध वोटों की बड़े पैमाने पर धांधली की खबरें हैं हल्का कालांवाली के वार्ड नंबर 35 में 9009 वोटों में से 2549 वोट पतित,गैर सिख और डेरा सिरसा प्रेमियों के हैं। यह जानकारी जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के सहायक भाई जगमीत सिंह बराड़ ने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मीडिया से सांझा की भाई बराड़ ने बताया कि हल्का कालांवाली के वार्ड नंबर 35 के 11 गांवों की रंगीन वोटर सूचियां लेकर उन गांवों के सिख वोटरों को बुलाया गया और जब सूचियों की जांच की गई तो 2549 वोट अवैध पाए गए इनमें गांव दादू साहिब 136 पतित 29 डेरा सिरसा अनुयायी,गांव तख्तमल 101 पतित 3 डेरा सिरसा अनुयायी,गांव धरमपुरा 39 पतित 4 डेरा सिरसा अनुयायी, गांव तारूआना 179 पतित 7 डेरा सिरसा अनुयायी,गांव केवल 162 पतित 30 डेरा सिरसा अनुयायी 6 गैर सिख,गाँव सिंघपुरा 253 पतित 8 डेरा सिरसा अनुयायी,गाँव देसू मलकाना 345 पतित 30 डेरा सिरसा अनुयायी,गाँव चकेरियां 163 पतित 12 डेरा सिरसा अनुयायी 3 गैर सिख,गाँव जलालआना 157 पतित 80 डेरा सिरसा अनुयायी,गांव कालांवाली 787 पतित 5 डेरा सिरसा अनुयायी 10 गैर सिख वोट थे कुल 2549 मत अवैध रहे भाई बराड़ ने बताया कि इन अवैध वोटों को लेकर चुनाव से पहले ही हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई थी जिस पर 18 व 20 जनवरी को सुनवाई हुई थी जिसमें माननीय उच्च न्यायालय ने इन अवैध वोटों के संबंध में हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है तथा अगली सुनवाई की तारीख 9 अप्रैल 2025 को है भाई बराड़ ने बताया कि इन अवैध वोटों के बारे में गुरुद्वारा चुनाव कमिश्नर एच.एस.भल्ला को बार-बार फोन कॉल तथा व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत की गई परंतु उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरे हरियाणा से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से मतदाता सूचियां टिक मार्क लगाकर भेजी जा रही हैं जिन्हें उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा जिसके बाद माननीय उच्च न्यायालय इस चुनाव को रद्द भी कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices