– नगर परिषद चुनाव: रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना बारे दी जानकारी
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने वीरवार को लघु सचिवालय में नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने का कि नगर परिषद सिरसा के आम चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी है। राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करते हुए चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में अपना पूर्ण सहयोग करें। इसके साथ ही दूसरों को भी आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए प्रेरित करें।
एसडीएम ने कहा कि नगर परिषद सिरसा चुनाव की घोषणा के साथ ही नगर परिषद सिरसा एरिया में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण एंव निष्पक्ष करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता की अनुपालन जरूरी है। इसमें राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी है। सभी राजनीतिक दल चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
वीरवार को भी कोई नामांकन नहीं
नगर परिषद सिरसा के आम चुनाव के लिए वीरवार को भी कोई नामांकन पत्र नहीं भरा गया। इससे पहले मंगलवार को भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगी। इस अवधि के दौरान अवकाश को छोडक़र किसी भी कार्य दिवस में उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधान पद के लिए कमरा नंबर 40 में नामांकन पत्र लिए जा रहे हैं। इसी तरह वार्ड नंबर 1 से 12 के सदस्यों पद के लिए कमरा नंबर 20, वार्ड नंबर 13 से 22 के सदस्यों के लिए कमरा नंबर 48 तथा वार्ड नंबर 23 से 32 के सदस्यों के लिए कमरा नंबर 32 में नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे की जाएगी। इसी प्रकार 19 फरवरी को सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं 12 मार्च को सुबह 8 बजे मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी।